गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के पकरी गांव के निकट उत्तर कोयल नहर परियोजना के कैनाल पर शनिवार को डीएम शशांक शुभंकर ने उत्तर कोयल नहर परियोजना के प्रगति कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान परियोजना के अधिकारियों ने नक्शा अपलोड कराने समेत कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. कार्यों में तेजी लाने की बात भी कही. डीएम के द्वारा नहर के निरीक्षण करने से किसान-मजदूरों के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा है. समय से उतर कोयल नहर परियोजना चालू हुआ, तो सैकड़ों गांव के किसान मजदूर लाभान्वित होंगे. इस मौके पर गुरुआ के सीओ मो अतहर जमील, थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमान के साथ-साथ उत्तर कोयल परियोजना नहर के एसडीओ व कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें