प्रशासन कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन करेंगे डॉक्टर्स
गया जी न्यूज : प्राइवेट चिकित्सक के हॉस्पिटल में तोड़फोड़ मामले में आइएमए गंभीर
By JITENDRA MISHRA | May 20, 2025 6:07 PM
गया जी न्यूज : प्राइवेट चिकित्सक के हॉस्पिटल में तोड़फोड़ मामले में आइएमए गंभीर
वरीय संवाददाता, गया जी.
16 मई को एपी कॉलोनी स्थित शुभकामना अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा व मारपीट के मामले में आइएमए ने नाराजगी जतायी है. भारतीय चिकित्सा संघ की आकस्मिक बैठक में सोमवार को सर्वसम्मति से फैसला लिया गया. बैठक में फैसला लिया गया कि सभी चिकित्सक इस घटना के प्रतिरोध में काला बिल्ला लगाकर चिकित्सीय सेवा देंगे. उसके बावजूद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो सभी चिकित्सक 24 घंटे के लिए सभी तरह की चिकित्सा सेवा बंद कर देंगे. इस दौरान गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों की जान भी जा सकती है, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. बैठक के बाद प्रेस नोट जारी कर कहा गया कि उक्त मरीज का इलाज सही ढंग से किया गया था. मरीज की हालत के बारे में सारी जानकारियां मरीज के परिजनों को दी गयी थीं. इसके बाद भी हंगामा किया गया है. प्रशासनिक कार्रवाई के बाद आगे की रणनीति पर फैसला लिया जायेगा. इस दौरान कहा गया कि सोशल मीडिया में भी अस्पताल को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. यह बहुत ही गंभीर मामला है. आइएमए के फैसले को फिजीसियन, सर्जन, आर्थो सर्जन, गाइनियोलॉजिस्ट, चाइल्ड स्पेशलिस्ट, आइ स्पेशलिस्ट ने समर्थन करने का दावा किया है. बैठक में डॉ विजय जैन, अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ रामसेवक प्रसाद सिंह, डॉ डीके सहाय, डॉ चौधरी लक्ष्मी नारायण, डॉ प्रभात कुमार सिन्हा, डॉ विश्वविजय सिंह, डॉ रतन कुमार, डॉ अमन सिन्हा, डॉ नीरज कुमार, डॉ यूएस अरुण, डॉ ऋषिकेश कुमार, डॉ राहुल सहाय, डॉ जयदेव प्रसाद, डॉ दीपशिखा काव्या, डॉ नवनीत निश्चल, डॉ टी शर्मा, डॉ अबू नोमान, डॉ आलोक जैन, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ एसएस जमा, डॉ जेपी सिंह, डॉ वैभव प्रकाश सहाय आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .