विद्यालय में बच्चों के लिए पंखा व स्टेशनरी किया डोनेट

समुदाय के लोगों को विद्यालय के प्रति जागरूक किया

By HARIBANSH KUMAR | July 7, 2025 7:13 PM
an image

समुदाय के लोगों को विद्यालय के प्रति जागरूक किया संवाददाता, गया जी. मध्य विद्यालय गेरे मानपुर में शिक्षिका आरती सिंह के प्रयासों से समुदाय के लोगों को विद्यालय के प्रति जागरूक किया गया. उन्हें विद्यालय विकास में सहयोग के लिए प्रेरित किया गया. इसी के तहत गेरे निवासी संजीत कुमार सिंह ने विद्यालय के लिए पंखा, कॉपी, स्टेशनरी व अन्य सामग्री डोनेट किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन प्रसाद ने बताया कि अगर समाज में इस तरह के लोग हों, जो शिक्षा के प्रति इतनी अच्छी सोच रखते हैं तो देश का भविष्य जरूर ही उज्ज्वल होगा. बताया कि विद्यालय की शिक्षिका आरती सिंह के प्रयासों से यह संभव हो पाया है. विद्यालय परिवार संजीत कुमार सिंह के इस योगदान के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता है. भविष्य में भी इसी प्रकार समुदाय व विद्यालय मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करते रहेंगे. अन्य सदस्यों से भी शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में भागीदार बनने की अपील की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version