गुरुआ. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरुआ प्रखंड में मतदाता सूची के शुद्धिकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बीएलओ शंभु कुमार व राजेश कुमार के द्वारा गांव-गांव, घर-घर जाकर मतदाताओं का विवरण सत्यापित किया जा रहा है. इस कार्य का उद्देश्य मृत, डुप्लीकेट या गलत प्रविष्टियों को सूची से हटाना और 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नये योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ना है. बीएलओ शंभु कुमार ने बताया कि जिनके पास अब तक वोटर कार्ड नहीं है, वे फॉर्म-6 भरकर नये मतदाता के रूप में नाम जुड़वा सकते हैं. वहीं जिनका नाम हटवाना है या करेक्शन करवाना है, वे फॉर्म-7 और फॉर्म-8 का प्रयोग कर सकते हैं. बीडीओ ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने दस्तावेज तैयार रखें और सत्यापन कार्य में पूरा सहयोग करें, ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न हो.
संबंधित खबर
और खबरें