गया जी. मिर्जा गालिब कॉलेज में स्थायी प्राचार्य के रूप में राजनीति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मो अली हुसैन ने पदभार ग्रहण किया. उनकी नियुक्ति बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 में निहित प्रावधानों के अनुसार की गयी. उन्हें शासी निकाय के सचिव शबी आरफीन शमसी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया. कॉलेज के लिए बेहतर भविष्य की कामना की. गौरतलब कि डॉ अली कॉलेज में लगभग दो वर्ष से प्रभारी प्राचार्य के पद पर काम कर रहे थे. उनके लगभग 12 शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं. इसके पूर्व कॉलेज में प्रो शकील अहमद और प्रो गुलाम समदानी स्थायी प्राचार्य रह चुके हैं. डॉ मोहम्मद अली हुसैन के स्थायी प्राचार्य बनाये जाने पर कॉलेज में खुशी का माहौल है. उन्हें विभिन्न शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बधाई दी. इसें प्रमुख रूप से शासी निकाय के अध्यक्ष प्रो हफीजुर रहमान खान, चेयरमैन काउंसिल अशफाक अली तथा शासी निकाय के सचिव शबी आरफीन शमसी शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें