गया जी. इंडियन डेंटल एसोसिएशन ( आइडीए ) की गया शाखा ने हाल ही में चिकित्सक दिवस के मौके पर देर रात तक बैठक कर पदाधिकारियों का चयन किया. एसोसिएशन के पदाधिकारियों के रूप में शाखा अध्यक्ष डॉ रफत सुल्ताना, डॉ करुणेश को सचिव व डॉ तेजस्वी को कोषाध्यक्ष चुना गया. सभी उपस्थित सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की. नये पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य सेवा के प्रति डॉक्टरों की प्रतिबद्धता और समर्पण का संदेश दिया. समाज में डॉक्टरों के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला और लोगों से अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया. अध्यक्ष ने कहा कि संयमित तौर से मरीज की सेवा करना उनका पहला कर्तव्य है. ताउम्र इस पेशा में लोगों की सेवा करने का मौका मिला है. इसे बेकार में जाने देना नहीं है. बैठक में डॉ मृणाल, डॉ फहद, डॉ शकेब, डॉ नूर, डॉ शबाब, डॉ गगन, डॉ देविका, डॉ रवि, डॉ संजीव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें