30 करोड़ से बोधगया में बनेंगी नालियां व पेवर ब्लॉक

नप अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर तीन साल की उपलब्धियां गिनायीं

By KALENDRA PRATAP SINGH | July 10, 2025 9:10 PM
an image

नप अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर तीन साल की उपलब्धियां गिनायीं

वरीय संवाददाता, बोधगया.

बोधगया नगर परिषद की अध्यक्ष ललिता देवी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर अपने कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों और आगामी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहर के विकास और सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में कुल 199 नाली, गली और पेवर ब्लॉक का निर्माण कराया गया है. अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में 51 योजनाओं पर काम प्रगति पर है, जबकि 38 करोड़ रुपये की लागत से 54 नयी योजनाएं प्रस्तावित की गयी हैं. बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिए शहर के सभी वार्डों में कुल तीन हजार स्ट्रीट लाइटें और 79 हाइमास्ट लाइटें लगायी गयी हैं.

पर्यटन विकास पर विशेष ध्यान

बोधगया को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में सजाने-संवारने के लिए पांच स्थलों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट और दो स्थानों पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए गये हैं. इसके साथ ही शहर में प्रवेश के पांच प्रमुख मार्गों पर भव्य वेलकम गेट भी स्थापित किए गये हैं. अध्यक्ष ललिता देवी ने बताया कि नोड वन के पास तीन करोड़ पांच लाख रुपये की लागत से पार्क निर्माण की योजना स्वीकृत की गयी है, जबकि न्यू तारिडीह में एक करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से दूसरा पार्क बनाया जायेगा.

जलजमाव और शुद्ध पेयजल के लिए बड़ी योजनाएं

शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए 91 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कराया जायेगा. वहीं, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर 142 करोड़ रुपये की योजना टेंडर की प्रक्रिया में है. इसके अलावा 142 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज सिस्टम को भी बेहतर किया जायेगा.

आवास और स्वच्छता के क्षेत्र में पहल

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक कुल 6,828 लाभुकों को आवास का लाभ दिया जा चुका है. शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्रसंस्करण इकाई की स्थापना के लिए पांच एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है.

सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण

सुजाता बाइपास के चौड़ीकरण, फोरलेन निर्माण और मजबूतीकरण के लिए 37 करोड़ 83 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं. इस पर शीघ्र ही काम शुरू होने की उम्मीद जतायी गयी है. प्रेस वार्ता में भाजपा गया जिला पूर्वी के अध्यक्ष विजय कुमार मांझी भी मौजूद रहे. अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद की प्राथमिकता शहरवासियों की मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ-साथ पर्यटन नगरी बोधगया की खूबसूरती को और निखारना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version