गया. नगर प्रखंड की चूरी पंचायत के चूरी अनुसूचित जाति जनजाति टोले में बुधवार को पेयजल संकट दूर करने के लिए बीडीओ ने पांच-पांच हजार लीटर के दो टैंक भेजे. कुछ दिन पहले यहां के लोगों ने पेयजल की समस्या दर्ज करायी थी. बीडीओ ने संज्ञान लेते हुए सहायक अभियंता पीएचइडी को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अंदर संबंधित वार्ड में पेयजल की समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें. पीएचइडी के द्वारा समस्या का समाधान के लिए तुरंत संज्ञान लिया गया और तत्काल पांच-पांच हजार लीटर की दो टंकी लगाकर टोले में पानी आपूर्ति शुरू की गयी है. बीडीओ ने बताया कि हर घर नल का जल उपलब्ध कराने का काम पूर्व से चल रहा था. लेकिन, ठेकेदार काम पूरा किए बिना ही चला गया है.
संबंधित खबर
और खबरें