मोहड़ा. प्रखंड क्षेत्र की उत्तरी कजूर पंचायत अंतर्गत दमोदरा गांव वार्ड नंबर दो में पेयजल की गंभीर समस्या से परेशान ग्रामीणों ने पंचायत मुखिया मीणा देवी से मुलाकात की. ग्रामीणों ने बताया कि अब तक गांव में नल-जल की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में भी कठिनाई होती है. वहीं, सरकारी चापाकल भी काम नहीं कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि नल-जल योजना के पाइप तो बिछा दिये गये हैं, लेकिन पानी नहीं मिल रहा है. समस्या सुनकर मुखिया मीणा देवी ने तत्काल विभागीय पदाधिकारी से बात कर कार्य को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया, ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
संबंधित खबर
और खबरें