डीएसपी प्रकाश कुमार को विदाई, सुरेंद्र कुमार ने संभाला कार्यभार

नीमचक बथानी डीएसपी प्रकाश कुमार के स्थानांतरण के बाद उनके सम्मान में जज्बा पैलेस में विदाई समारोह आयोजित किया गया.

By KANCHAN KR SINHA | July 22, 2025 5:34 PM
an image

खिजरसराय. नीमचक बथानी डीएसपी प्रकाश कुमार के स्थानांतरण के बाद उनके सम्मान में जज्बा पैलेस में विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर एसडीओ केशव आनंद, विभिन्न थानाध्यक्षों और गणमान्य लोगों ने उन्हें पुष्पगुच्छ, वस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया. जज्बा पैलेस के निदेशक संतोष कुमार ने नये डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह का स्वागत विष्णु चरण चिह्न भेंट कर किया. प्रकाश कुमार ने अपने कार्यकाल में की गयी सख्ती के लिए क्षमा मांगी, जबकि नये डीएसपी ने जनता की समस्याओं के प्रति पूरी संवेदनशीलता और तत्परता बरतने का आश्वासन दिया. इस विदाई सह स्वागत समारोह में सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, खिजरसराय थानाध्यक्ष रंजन कुमार, महकार थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, सरबहदा थानाध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता, सीओ चंदन कुमार, हम नेता बच्चा सिंह, गहलोर मुखिया राणा रणजीत, रौनिया मुखिया अभयानंद शाही उर्फ मिंकू, बिट्टू माहुरी, अंकित कुमार, रामप्रवेश यादव व इरशाद खान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version