Duronto Express: दुरंतो एक्सप्रेस में चोरी के मामले में हुई छापेमारी, कई संदिग्धों से पूछताछ, कई रेलवे स्टेशनों पर पुलिस की दबिश
Duronto Express: नयी दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में शुक्रवार सुबह हुई भीषण चोरी की घटना के बाद रेल पुलिस ने व्यापक छापेमारी शुरू कर दी है. छह लाख रुपये के सामान की चोरी हुई थी. पुलिस ने अब तक चार लाख रुपये का सामान बरामद किया है.
By Paritosh Shahi | June 28, 2025 8:05 PM
Duronto Express: नयी दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में शुक्रवार की अहले सुबह हुई भीषण चोरी की घटना के बाद रेलवे पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक स्तर पर छापेमारी शुरू कर दी है. रेलवे एसपी के निर्देश पर गया, बेस्ट केबिन, वागेश्वरी गुमटी, कष्ठा, परैया और गुरारू रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. रेल डीएसपी आलोक कुमार सिंह, सर्कल इंस्पेक्टर सुशील कुमार, रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह और 20 चुनिंदा जवानों की टीम लगातार अभियान में जुटी है.
क्या-क्या बरामद हुआ
अब तक कई संदिग्धों से पूछताछ की गयी है, लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिली है. गौरतलब है कि इस चोरी की घटना में लगभग छह लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी हुई थी. रेल पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान अब तक करीब चार लाख रुपये का सामान बरामद कर लिया है, जिसमें छह मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, चार लेडीज पर्स और अन्य सामान शामिल हैं.
अभी तक करीब दो लाख रुपये का सामान, जिसमें 55 हजार रुपये नकद और एक मंगलसूत्र भी शामिल है, बरामद नहीं हुआ है. यात्रियों ने रेल पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और शेष सामान बरामद करने की मांग की है. सर्कल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने आश्वासन दिया है कि रेल पुलिस की टीम पूरी गंभीरता से प्रयास कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .