Gaya News : पृथ्वी दिवस : छात्राओं ने थ्रीडी मॉडल्स बनाकर धरती पर मंडराते खतरे को बताया

गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में विज्ञान संकाय की ओर से पृथ्वी दिवस पर विज्ञान लगी प्रदर्शनी

By PANCHDEV KUMAR | April 22, 2025 10:49 PM
feature

गया. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में विज्ञान संकाय की ओर से पृथ्वी दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संयोजन रसायनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो अफशां सुरैया, डॉ बनीता कुमारी, जंतुविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ फरहीन वजीरी, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रुखसाना परवीन व भौतिकी विभाग की नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीपिका व डॉ सपना पांडे ने संयुक्त रूप से किया. विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेब बाउरी ने फीता काटकर किया. कॉलेज की विज्ञान संकाय की छात्राओं ने त्वरित गति से होते जलवायु परिवर्तन की वजह से पृथ्वी पर मंडराते संकट के बादलों को दर्शाते तरह-तरह के थ्रीडी मॉडल्स बनाये. विज्ञान प्रदर्शनी में गीतांजलि, अनीषा, सोनाली, रितिका, प्रीति, सिमरन, पिया, कुसुम, प्रीति, अंजलि, अनु, कोमल, तेजस्विनी, मुस्कान, अनामिका, अंकिता, बेबी, रिचा, रिन्नी, श्रेया, हर्षिता ने वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, थल प्रदूषण, वनों का कटाव, कचरों के जमाव, वैज्ञानिक प्रगति के कारण प्रकृति से की जा रही अनावश्यक छेड़छाड़ को दर्शाते मॉडल्स बनाये. कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी के आयोजन का मूल उद्देश्य छात्राओं को धरती को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए अनवरत प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित करना था. प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित वैज्ञानिक माॅडल्स को पुरस्कृत भी किया जायेगा. प्राचार्य डॉ बाउरी ने प्रतिभागी छात्राओं को अपने घर-परिवार के लोगों को भी धरती को हरा-भरा बनाये रखने के लिए जागरूक करने कहा. मौके पर प्रो अफशां सुरैया, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ फरहीन वजीरी, डॉ सपना पांडेय, डॉ दीपिका, डॉ बनीता कुमारी, प्रीति शेखर, डॉ प्यारे मांझी, डॉ नगमा शादाब, डॉ रूही खातून व अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version