वजीरगंज. प्रखंड के मध्य विद्यालय जमुआवां में बुधवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. फारूक की देखरेख में इको क्लब का गठन किया गया. क्लब की अध्यक्ष रोशनी कुमारी और उपाध्यक्ष ज्योति रानी को सर्वसम्मति से चुना गया. अन्य सदस्यों में अक्सा खातून, वैष्णवी कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रियांशु कुमारी, प्रियंका कुमारी, साहिल राज, साहिल कुमार, मुसर्रत परवीन, कविता कुमारी, शबनम कुमारी और रूही खातून शामिल हैं. सभी चयनित छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और अपनी माताओं के नाम पर एक-एक पौधा भी लगाया. मो फारूक ने बताया कि इको क्लब का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और उन्हें पौधारोपण, कचरा प्रबंधन, जल एवं ऊर्जा संरक्षण जैसी गतिविधियों में भागीदारी दिलाना है. इस मौके पर क्लब की सुगमकर्ता शिक्षिका संगीता कुमारी सहित शिक्षक लक्ष्मण कुमार, मनोज कुमार, साक्षी कुमारी, शोभा कुमारी, जितेंद्र कुमार, सवा जावेद, निखिल कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार, शिक्षा सेवक विनोद कुमार व सुनीता कुमारी सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें