किसी भी देश की उन्नति का आधार शिक्षा व स्वास्थ्य : राज्यपाल

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यक्रम में गया जी के पदाधिकारी शामिल

By HARIBANSH KUMAR | June 2, 2025 8:25 PM
an image

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यक्रम में गया जी के पदाधिकारी शामिल

संवाददाता, गया जी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि किसी भी देश की उन्नति का आधार वहां की शिक्षा और स्वास्थ्य है. बिना शिक्षा के हमारा जीवन शून्य है. आप बच्चों को शिक्षित कर सबसे महान कार्य कर रहे हैं. इसमें सरकारी व निजी विद्यालयों के बीच प्रतिस्पर्धा व सामंजस्य होना आवश्यक है. हमें खुशी है कि आप लोगों का ये एसोसिएशन पूरे देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में काफी अहम भूमिका निभा रहा है. ज्योति प्रकाश सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन और भारत कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्री स्कूल फैसिलिटेटर एंड केयर गिवर्स के लिए स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाना है. यह पहल प्रारंभिक शिक्षा और बाल देखभाल के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. यह आयोजन शिक्षा और बाल कल्याण के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध होगा. इस कार्यक्रम में राज्यपाल के अलावा मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही, फादर पीटर तथा बिहार के सभी जिलों से आये एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अपने टीम के साथ महामहिम के स्वागत में मौजूद रहे. मंच का संचालन एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यालय की सचिव फौजिया खान ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version