गया जी. बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला संघ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर के तैयारी प्लस टू जिला स्कूल गया के प्रांगण में किया गया. इस शिविर में डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया के दो, चार गाइड जिला मुख्यालय दल से, एक स्काउट व एक गाइड राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर में जाने के लिए चयनित किये गये हैं. इन सभी स्काउट गाइड के संचिका को जांच का अंतिम रूप दिया गया. जांच कार्यक्रम में मगध प्रमंडल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त राजकिशोर पांडेय, जिला सचिव रंजीत कुमार व जिला संगठन आयुक्त गोपाल कुमार द्वारा किया गया. इस कैंप में भाग लेने वाले प्रतिभागी डीएवी कैंट एरिया के गाइड आसना कुमारी, आकांक्षा, अनिका आरोही, राधिका, अंशिका, अवंतिका व स्काउट अंशु कुमार, अभिषेक कुमार, आनंद व अन्य जाने वाले प्रतिभागियों को सहायक राज्य संगठन आयुक्त मगध प्रमंडल की देखरेख करेंगे. उपस्थित जिला सचिव, जिला संगठन आयुक्त व भारत स्काउट और गाइड के सभी पदाधिकारी ने शिविर में भाग लेने वाले सभी स्काउट गाइड को शुभकामना दी.
संबंधित खबर
और खबरें