गहन सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता
215 बटालियन नागोबार कैंप के सहायक कमांडेंट संजीत कुमार पांडेय ने बताया कि अभियान के दौरान नागोबार के सिंघवा देवता से लगभग 600 मीटर की दूरी पर सुरक्षा बलों को जमीन के अंदर दबे हुए कोडेक्स वायर का संकेत मिला. जिसके बाद सुरक्षा बलों के जवान सतर्क हो गए और गहन तलाशी शुरू की गई.
50 मीटर तक तबाही मचाने वाला बम बरामद
सर्च ऑपरेशन में एक के बाद एक 8 शक्तिशाली आईईडी मिले. जिनका वजन तीन से चार किलोग्राम था. इसके अलावा, थोड़ी ही दूरी पर छुपाया गया एक हाई-एक्सप्लोसिव बम भी बरामद किया गया. विशेषज्ञों के अनुसार, यह बम इतना ताकतवर था कि विस्फोट की स्थिति में 50 मीटर के दायरे में भारी तबाही मचा सकता था.
Also Read: बिहार के अररिया में एनकाउंटर, आरा और पूर्णिया तनिष्क शोरूम लूटकांड का मास्टरमाइंड ढेर
बम निरोधक दस्त ने किया सुरक्षित विस्फोट
सहायक कमांडेंट ने बताया कि सभी आईईडी और हाई-एक्सप्लोसिव बम को जंगल में ही निष्क्रिय कर दिया गया. विस्फोट इतना तीव्र था कि पूरा इलाका थर्रा उठा. इस अभियान को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि यह नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम करने में सफल रहा.