उपाध्यक्ष के दो पदों पर रविशंकर कुमार व श्वेता गोयल, महासचिव पद पर डॉ हरि बाबू बोद्दू व संयुक्त सचिव के पद पर डॉ संजय कुमार निर्वाचित
वरीय संवाददाता, बोधगया.
वर्तमान में मुख्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के 127 मतदाता हैं. उल्लेखनीय है कि प्रो सुनील कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में संघ की एक गरिमा स्थापित की थी और शिक्षकों का सम्मान बढ़ाया था. उन्होंने नवनिर्वाचित संघ के अधिकारियों से यही अपेक्षा रखी है. संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने प्रो एसएनपी यादव दीन, प्रो सुशील कुमार, प्रो नृपेंद्र श्रीवास्तव, प्रो मुनेश्वर प्रसाद, प्रो केडी वर्मा, डॉ ममता मेहरा, डॉ प्रियंका तिवारी, डॉ तरन्नुम जहां, डॉ राकेश रंजन सहित नॉन टीचिंग कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने इस चुनाव को संपन्न कराने में अहम योगदान दिया. अधिकारियों ने प्रोफेसर सुनील कुमार सिंह के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद भी शिक्षक संघ की गतिविधियों में अपनी दिलचस्पी रखे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है