बोधगया. गया-बोधगया रिवर साइड रोड में शुक्रवार की शाम को एक सूखा पेड़ के साथ बिजली का पोल भी गिर गया. इससे आवागमन बाधित हो गया व दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गयी. हालांकि, बिजली के तार कवर थे व इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. केंदुई के पास बने नये अपार्टमेंट के पास सड़क के पूर्वी हिस्से में रहे एक सूखा हुआ पेड़ के पोल पर टंगे तार पर गिरने के बाद पोल भी टेढ़ा हो गया और सड़क पार कर अपार्टमेंट परिसर में लगे ट्रांसफॉर्मर तक पहुचे तार झूल कर आवाजाही को बाधित कर दिया. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से चार पहिया व बाइक की आवाजाही कुछ देर बाद शुरू हो पायी.
संबंधित खबर
और खबरें