गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के सरईटांड गांव निवासी मितुरंजन कुमार के साथ पड़ोस के गांव के लोगों ने जमकर मारपीट की. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इस मामले में जख्मी मितुरंजन कुमार ने गुरुआ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित मितुरंजन ने बताया कि व पावरग्रिड गुरुआ में बिल निकालने का काम करता हूं. इस दौरान मंगलवार को बिजली बिल वसूली कर अपने घर लौट रहे थे. तभी नदौरी मोड़ के समीप ब्राह्मणबिगहा गांव के घात लगाये बैठे लगभग आधा दर्जन युवकों ने उन्हें जबर रोका और मारपीट किया. साथ ही वसूली के करीब 23 हजार व आवश्यक कागजात भी छीन लिया. जब वह हो हल्ला किया तो वे लोग भाग गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें