Gaya News : टिकारी नगर पर्षद के लिए चार करोड़ 55 लाख लाभ का बजट पारित

नयी योजनाओं पर शीघ्र काम करवाने की पर जोर

By PANCHDEV KUMAR | April 22, 2025 10:41 PM
feature

टिकारी. नगर पर्षद के सभागार में मंगलवार को विशेष बैठक हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए चार करोड़ 55 लाख 13 हजार 575 रुपये के लाभ का बजट पारित किया गया. इस वर्ष 67 करोड़ 60 लाख 88 हजार 255 रुपये आय के रूप में, शेष राशि 34 करोड़ 26 लाख 65 हजार 56 रुपये अनुमानित हैं. वहीं, व्यय के रूप में 97 करोड़ 32 लाख 39 हजार 737 रुपये खर्च करने का अनुमान लगाया गया है. नप को सबसे अधिक केंद्र व राज्य सरकार से 57.52 करोड़ रुपये विभिन्न विकास योजना व मद में मिलने की उम्मीद है. वहीं, आंतरिक स्त्रोत से प्राप्त आय की बात करें, तो निबंधन विभाग से 2.82 करोड़, संपत्ति कर से 2.12 करोड़, सैरात से 84.1 लाख, व्यावसायिक कर से 64.97 लाख, फीस व यूजर चार्ज से 66.95 लाख, टावर टैक्स से 10.20 लाख, बीओक्यु से 50.70 लाख, ट्रेड लाइसेंस से 2.67 लाख, उपभोक्ता शुल्क से 38.57 लाख रुपये का आय होने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, नप द्वारा स्थापना में 2.72 करोड़, प्रशासनिक कार्य में 2.94 करोड़, बिजली ईंधन व अन्य में 10.13 करोड़, फॉगिंग व स्वच्छता में 6.15 करोड़, भूमि क्रय, मार्केट कॉम्प्लेक्स इत्यादि बड़ी योजनाओं में 52 करोड़ रुपये खर्च करने का अनुमान लगाया गया. नप द्वारा शहरी गरीबो के लिए 21.10 करोड़ रुपये खर्च करने का अनुमान लगाया गया है. बजट पर चर्चा के उपरांत बोर्ड के सदस्यों ने सर्वसम्मति से बजट को पारित किया व बजट में लायी गयी. नयी योजनाओं पर शीघ्र काम करवाने की बात कहीं. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अजहर इमाम ने की. जबकि संचालन कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) राजेश कुमार झा ने की. बैठक में उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, टैक्स दरोगा कमलेश शुक्ला, पार्षद अशोक शर्मा, गीता देवी, रणजीत कुमार, अनिरुद्ध शर्मा, नीतीश कुमार, कुंती देवी, सोनी देवी, ममता चौरसिया, संध्या गुप्ता, संदीप कुमार सिंह, अक्षय चौधरी, शिवपूजन मांझी, अरशद आलम, साजदा खातून, सहित कई पार्षद मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version