डुमरिया. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा डुमरिया प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता की बैठक रजकेल स्थान स्थित सभाभवन में की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता लालदेव मांझी व संचालन सीताराम मांझी ने किया. इस बैठक में पार्टी की मजबूती, बूथ स्तर से गांव तक कैसे मजबूत हो, इस पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसके लिए गांव -गांव में जाकर संगठन को मजबूत करने, सभा करने आदि पर चर्चा की गयी. एनडीए गठबंधन में बिहार सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा क्रियान्वित याेजनाओं की जानकारी आम जनों को देना सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस बैठक का नेतृत्व संगठन प्रभारी अनुज गडानी ने किया. इस मौके पर शिवनंदन मांझी, संजय पासवान, महेंद्र मांझी, चलितर मांझी व अनिल मांझी सहित काफी संख्या में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें