Gaya New :नौवीं से 12वीं के लिए पाठ्यक्रम जारी, चार इलेक्टिव कोर्स जोड़े गये

Gaya New :सीबीएसइ. किताबी ज्ञान देने के साथ-साथ काम करने के लिए जरूरी चीजें सिखाने पर जोर

By PANCHDEV KUMAR | April 2, 2025 9:55 PM
an image

पटना. सीबीएसइ ने स्कूलों में नये शैक्षणिक सत्र (2025-26) के लिए नौवीं से 12वीं कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम जारी कर दिया है. 12वीं के पाठ्यक्रम में बोर्ड ने स्किल इलेक्टिव विषयों के ग्रुप में चार विषयों को जोड़ा है, इनमें लैंड ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएट, इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर, डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन व फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर शामिल हैं. इलेक्टिव विषयों के लिए 50 अंकों की थ्योरी व 50 अंकों का प्रैक्टिकल होगा. इन विषयों को जोड़ने के पीछे बोर्ड का उद्देश्य बच्चों को किताबी ज्ञान देने के साथ-साथ काम करने के लिए जरूरी चीजें भी सिखाना है. नौवीं व 10वीं के पाठ्यक्रम में दो भाषा (एक भाषा अनिवार्य व एक अन्य भाषा), सोशल साइंस, गणित, साइंस कोर विषयों के अलावा व वैकल्पिक विषय के रूप में किसी स्किल विषय व हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन, आर्ट एजुकेशन को पढ़ना होगा. वहीं, अब छात्रों को तीन स्किल-आधारित सब्जेक्ट्स कंप्यूटर ऐप्लिकेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में से भी एक का चुनाव करना होगा. इस नये पाठ्यक्रम के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन होगा. शिक्षकों को पहले ही पता होगा क्या पढ़ाना है 11वीं-12वीं के पाठ्यक्रम में भाषा, ह्यूमेनिटीज, मैथमेटिक्स, साइंस, स्किल सब्जेक्ट, जनरल स्टडीज व हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन शामिल हैं. सीबीएसइ की ओर से प्रत्येक वर्ष सत्र की शुरुआत से पहले ही पाठ्यक्रम को जारी किया जाता है, जिससे शुरूआत से पहले ही छात्रों को पता हो कि उन्हें क्या पढ़ना है और शिक्षकों को पता हो कि उन्हें क्या पढ़ाना है. बोर्ड की ओर से इस पाठ्यक्रम को वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. आठ अप्रैल से 13 मई तक कैरियर काउंसेलिंग वेबिनार सीबीएसइ छात्रों को कैरियर चुनने में मदद करेगा. बोर्ड आठ अप्रैल से 13 मई तक कैरियर काउंसेलिंग वेबिनार शृंखला आयोजित करने जा रहा है. स्कूल के प्रिंसिपल, काउंसलर, शिक्षक, छात्र व अभिभावक इन शृंखलाओं का लाभ ले सकेंगे. सीबीएसइ के अनुसार इन सत्रों का उद्देश्य कैरियर परामर्श में स्कूल प्रिंसिपलों, शिक्षकों और परामर्शदाताओं के पेशेवर विकास को बढ़ाना है, साथ ही छात्रों और अभिभावकों के लिए कैरियर संबंधी निर्णय लेने को बढ़ावा देना है. पहले सत्र की शुरूआत आठ अप्रैल को होगी. यह ऑनलाइन शाम चार बजे से शाम पांच बजे तक छात्रों, अभिभावकों व एजुकेटर के लिए आयोजित किया जायेगा. इसमें सीबीएसइ सचिव हिमांशु गुप्ता, सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट के निदेशक जतिन चावला, रोयॉलो बाए भारत की संस्थापक अंशिका कपूर छात्र के प्रोफाइल को बढ़ाने वाली डिजिटल रणनीतियों व एआइ आधारित टूल्स, एक अच्छे प्रोफाइल के महत्व के विषय में बतायेंगे. दूसरा सत्र 15 मई को आयोजित होगा जो स्कूल प्रिंसिपल के लिए होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version