बोधगया. विभिन्न मांगों के समर्थन में शनिवार को संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर काॅलजों में प्रदर्शन किया. इस संबंध में बताया गया कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों को वेतन – पेंशन भुगतान करने, 2015-18 से कुल आठ शैक्षणिक सत्रों का बकाया अनुदान राशि एकमुश्त शिक्षाकर्मियों के बैंक खाते में भुगतान करने, अनुदान राशि की मांग के लिये विभागीय पोर्टल को चालू करने, बिहार सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों को भेजी गयी अनुदान राशि को महाविद्यालयों में भेजने के साथ ही ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को अनुदान राशि भेजने, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में अनुदान भुगतान की गतिरोध को दूर करने सहित अन्य स्थानीय मांगों को लेकर शनिवार को बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के आह्वान पर संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में शिक्षाकर्मियों ने धरना- प्रदर्शन किया एवं काला बिल्ला लगाकर कार्य संपादित किया. बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब ) के अध्यक्ष डॉ शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा, महासचिव प्रो राजीव रंजन, सचिव प्रो श्रवण कुमार, डॉ रविन्द्र कुमार व मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम ने बताया कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय के 180 से अधिक महाविद्यालयों में शनिवार को सफलतापूर्वक आंदोलन किया गया. आंदोलन के माध्यम से बिहार सरकार को आगाह किया गया कि शिक्षाकर्मियों की मांगों को अतिशीघ्र पुरा किया जाये, अन्यथा हम आंदोलन को और तेज करने को बाध्य होंगे. फैक्टनेब के मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम ने बताया कि अब 15 जुलाई को सभी विश्वविद्यालय मुख्यालयों पर धरना -प्रर्दशन व 22 जुलाई को विधानमंडल के समक्ष महाधरना व वेतन पेंशन भुगतान करो संकल्प सभा किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें