गया. धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने संरक्षा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा द्वारा मंडल के कुल 26 कर्मचारियों को मार्च 2025 माह में उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट काम के लिए संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया. इन कर्मचारियों ने धनबाद मंडल के विभिन्न खंड में रेल फ्रैक्चर, हॉट एक्सल व अन्य संरक्षा संबंधी कार्यों का पता लगाया. जिससे रेल परिचालन में आने वाली समस्याओं, दुर्घटनाओं व असामान्यताओं को टला गया. इस अवसर पर मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. इसकी जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें