गयाजी में मुठभेड़ के दौरान अपराधी को लगी गोली, 15 दिन पहले डॉक्टर पर की थी फायरिंग

Encounter in Bihar: गयाजी में पुलिस और अपराधी के बीच हुए मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लगी है. अपराधी का नाम सतीश उर्फ चंदन है और घटना सोमवार देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उसे शेरघाटी में चर्चित डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में पिछले 15 दिनों से तलाश कर रही थी.

By Rani | July 29, 2025 9:54 AM
an image

Encounter in Bihar: गयाजी में पुलिस और अपराधी के बीच हुए मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लगी है. अपराधी का नाम सतीश उर्फ चंदन है और घटना सोमवार देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उसे शेरघाटी में चर्चित डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में पिछले 15 दिनों से तलाश कर रही थी.

अपराधी का अस्पताल में चल रहा इलाज

गोली लगने के बाद अपराधी को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताई जा रही है कि अभी उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. इस मुठभेड़ की पुष्टि ASP शैलेन्द्र सिंह ने की है. इस बारे में उन्होंने कहा कि मौके से कई अहम सुराग भी मिले है. जिसकी जांच जारी है.

19 जुलाई को डॉक्टर को मारी थी गोली

मिली जानकारी के अनुसार अपराधी सतीश ने 19 जुलाई को शेरघाटी के प्रसिद्ध डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर गोली चलाई थी. गोली डॉक्टर के जबड़े में लगी थी. इस घटना के बाद से ही पुलिस सतीश की तलाश में जुटी थी. इसी दौरान रविवार रात पुलिस को सतीश के छिपे होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मनराज खुर्द पहुंची. सतीश ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. उसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई.

गोली लगने के बाद खुद अस्पताल पहुंचे थे डॉक्टर

बता दें कि 15 दिन पहले गयाजी के शेरघाटी में चर्चित डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर जानलेवा हमला किया गया था. बुलेट उनके जबड़े में लगी थी. जबड़े में गोली लगने के बाद वह खुद 3 किलोमीटर तक स्कूटी चलाकर सरकारी अस्पताल पहुंचे थे. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने खुद को गया मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के लिए रेफर भी करवाया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डॉक्टर का बेटे से संपत्ति विवाद

जानकारी के अनुसार डॉ. तपेश्वर शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी भी रह चुके हैं. रिटायर्ड के बाद अब वह क्लिनिक चलाते हैं. बीते 6 जनवरी को उनके क्लिनिक पर बमबाजी और गोलीबारी भी हुई थी. बता दें कि उनके दो बेटे हैं. एक बेटा साथ रहता है और दूसरा अमेरिका में रहता है. बताया जा रहा है कि  अमेरिका में रहने वाले बेटे से उनका सपंत्ति को लेकर विवाद चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के सहरसा से चलने वाली हाटे बाजारे एक्सप्रेस का ठहराव बढ़ा, इस स्टेशन पर 2 मिनट रुकेगी गाड़ी

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version