Encounter in Bihar: पटना के बाद बिहार के इस जिले में एनकाउंटर, भाग रहे बदमाश को लगी गोली

Encounter in Bihar: एनकाउंटर की सूचना के बाद एसएसपी, सिटी एसपी और शेरघाटी डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे गए. भाग रहे अपराधी धर्मेंद्र के दोनों पैर में गोली लगी है. फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज के बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी.

By Ashish Jha | February 20, 2025 12:29 AM
an image

Encounter in Bihar: गया. राजधानी पटना के बाद गया में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला बोल दिया. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें भाग रहे एक बदमाश को गोली लगी है. वहीं एक अपराधी को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार और गोलियां बरामद की गई हैं. गोली लगने से घायल हुए अपराधी की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के सकलबीघा निवासी शातिर बदमाश धर्मेंद्र पासवान के रूप में हुई है. पुलिस ने एक पिस्टल और एक कट्टा बरामद किया है. घायल अपराधी को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डोभी थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास कुछ अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में छापेमारी शुरू की. डोभी और बहेरा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. पुलिस टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस के आने की भनक लगते ही वहां से भागने की कोशिश करने लगे. भागने के दौरान बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा.

भाग रहे अपराधी के दोनों पैर में लगी गोली

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि गया पुलिस अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रही है. एक मकान में लूट की योजना बनाई जा रही थी. बुधनी बाजार स्थित एक मकान में जैसे ही पुलिस बल पहुंचा कि पुलिस बल को देख अपराधी भागने लगे. आनंद कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाश ने पुलिस के ऊपर पांच राउंड फायरिंग की, जबकि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए चार राउंड फायर किया, जिसमे भाग रहे अपराधी धर्मेंद्र के दोनों पैर में गोली लगी है. फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज के बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी.

अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र पासवान और अमन पासवान के पास से 1 देशी पिस्टल,1 देशी कट्टा जब्त किया गया है. धर्मेंद्र पासवान गुरुआ थाना क्षेत्र के कमलाबीघा गांव का और अमन पासवान बहेरा थाना क्षेत्र के लेंबोगढ़ा गांव का रहने वाला है. इस मामले में भागे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तार दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं उनके अन्य आपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version