खेल से अपने व्यक्तित्व को निखारें विद्यार्थी : प्राचार्य

गया न्यूज : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नं एक गया में संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

By HARIBANSH KUMAR | April 28, 2025 6:00 PM
an image

गया न्यूज : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नं एक गया में संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

पटना संभाग के विद्यालयों के 234 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

संवाददाता, गया.

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नं. एक में सोमवार को संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 (खो-खो अंडर-14 और अंडर-17 बालक वर्ग) का भव्य शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के सहायक निदेशक डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय कार्यालय पटना के तकनीकी विशेषज्ञ एनके प्रसाद व अन्य सम्मानित निर्णायकों के स्वागत से हुई. इस त्रिदिवसीय आयोजन में आनंद प्रकाश प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय मोकामा घाट ऑब्जर्वर की भूमिका निभायेंगे. दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि खेलों के माध्यम से सहयोग, अनुशासन और एकजुटता का विकास होता है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता का आधार बनते हैं. उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे खेलों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को निखारें और हार-जीत से परे सीखने की भावना को प्राथमिकता दें.

विद्यार्थियों ने रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसने सभी अतिथियों का मन मोह लिया. तत्पश्चात क्षेत्रीय खेल ध्वज का आरोहण किया गया, जो एकता और समर्पण का प्रतीक रहा. शपथ ग्रहण समारोह में खिलाड़ियों ने निष्पक्षता, समर्पण और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ ली. तत्पश्चात, मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह व प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने औपचारिक रूप से गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया.

विशिष्ट अतिथि एनके प्रसाद ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला. केके मेटरिया ने मुख्य व विशिष्ट अतिथि, निर्णायकों, प्रतिभागियों, शिक्षक साथियों व आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. आयोजन में पटना संभाग के विद्यालयों के कुल 234 प्रतिभागी और 25 शिक्षक बतौर एस्कॉर्ट शामिल हुए. कार्यक्रम का सफल संचालन समग्र प्रभारी भीमेश्वर कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version