Gaya News : देश को समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में स्थापित किया

Gaya News : केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गया में प्रेसवार्ता की.

By PRANJAL PANDEY | June 12, 2025 11:04 PM
feature

गया जी. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गया में प्रेसवार्ता कर इन वर्षों को विकास, विरासत, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश को समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल में गरीब, किसान, महिला और युवा चारों वर्गों के लिए योजनाएं बनायी गयीं और उन्हें जमीनी स्तर पर लागू भी किया गया. मौके पर प्रदेश भाजपा मंत्री धनराज शर्मा, गया पूर्वी जिलाध्यक्ष विजय कुमार मांझी, पश्चिमी अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू, विधायक वीरेंद्र सिंह, सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे.

मंत्री ने विकास के मुख्य बिंदुओं को रखा

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि गरीबी उन्मूलन से 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले, जन धन योजना से 55.22 करोड़ बैंक खाते खोले गये. कृषि बजट पांच गुना बढ़ा, पीएम किसान योजना से 11 करोड़ किसानों को ₹3.7 लाख करोड़ मिले. ₹93,000 करोड़ की लागत से 112 सिंचाई परियोजनाएं. 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, चार करोड़ से अधिक पक्के घर बने. जल जीवन मिशन से 15 करोड़ घरों में नल से जल व 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ.

महिलाओं और युवाओं के लिए बड़े कदम

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए कई काम

मंत्री ने कहा कि देश में 23 नये एम्स, आठ आइआइएम, सात आइआइटी और 490 नयी यूनिवर्सिटी बनीं. आयुष्मान भारत के तहत 40.71 करोड़ स्वास्थ्य कार्ड व ₹1.3 लाख करोड़ का मुफ्त इलाज हुआ. इसके साथ 28,750 नये स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण हुआ.

अर्थव्यवस्था और तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ा देश

भारत की जमी धाक

मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन गंगा, वंदे भारत मिशन के तहत भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाया गया. अब रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़कर ₹23,622 करोड़ हुआ. नक्सलवाद में 70% की गिरावट, 2026 तक देश को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य है. साथ ही 3600 किमी हाइ-स्पीड कॉरिडोर, 99% गांवों में सड़क संपर्क, रेलवे बजट नौ गुना बढ़ा, 136 वंदे भारत ट्रेनें, 103 अमृत भारत स्टेशन, हवाई अड्डों की संख्या 160, 10 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, वधावन पोर्ट और पंबन रेल पुल जैसी परियोजनाएं शुरू की गयी हैं.

सांस्कृतिक और राष्ट्रीय गौरव के हुए काम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version