Gaya News: सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही सुविधाएं, जानें कब से भर्ती होंगे मरीज

Gaya News: मगध मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 2 दिसंबर से मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू करने की तैयारी की जा रही है. अभी तक यहां सिर्फ ओपीडी चल रही है.

By Anand Shekhar | November 19, 2024 6:34 PM
feature

Gaya News: गया के अनुग्रह नारायण मगद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दो दिसंबर से मरीजों को भर्ती कर इलाज किए जाने की संभावना है. मौजूदा संसाधनों से तीन विभागों के मरीजों को भर्ती करने का काम लगभग पूरा हो चुका है. फिलहाल यहां यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी के मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

पूरी तरह शुरू नहीं हो सका है अस्पताल

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार यहां कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, सीटीवीएस, नियोनेटोलॉजी से संबंधित मरीजों का इलाज होना है, लेकिन अभी तक सिर्फ कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी और यूरोलॉजी में ही डॉक्टरों की तैनाती हो पाई है. वहीं, कार्डियोलॉजी के मरीजों को भर्ती करने और ऑपरेशन के लिए कई मशीनों का आना बाकी हैं. अस्पताल के उद्घाटन के बाद भी अभी तक अस्पताल पूरी तरह चालू नहीं हो पाया है.

अस्पताल में क्या-क्या सुविधाएं होंगी उपलब्ध

अस्पताल के अंदर लगभग सभी संसाधन लगाए गए हैं, साथ ही कई अत्याधुनिक उपकरण भी लगाए गए हैं. यहां कई मॉडल ओटी बनाए गए हैं. इसके अलावा मरीजों की जांच के लिए एमआरआई और सीटी स्कैन जैसी मशीनें भी लगाई गई हैं. मरीजों को यहीं पर जांच की सुविधा मिलेगी. फिलहाल यहां न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी की ओपीडी शुरू की गई है.

दो दिसंबर को आ सकते हैं स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी

दो दिसंबर को जब सुपर स्पेशियलिटी में दो विभागों से मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू होगी, तब स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी यहां आ सकते हैं. इसके लिए अस्पताल प्रशासन भी तैयारी कर रहा है. जरूरत के अनुसार मगध मेडिकल से नर्स और अन्य स्टाफ की यहां तैनाती की गई है.

अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में दिसंबर से मरीजों को भर्ती करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए विभिन्न स्तरों पर अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है. प्रयास किया जा रहा है कि मरीजों को जल्द ही यहां सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएं.

Also Read : Bihar Cabinet: 1000 से ज्यादा बच्चों के लिए नए स्कूल, पटना में नए पुल समेत 9 एजेंडों को मंजूरी

Also Read : Saran: दो बच्चों की मां मायके से प्रेमी संग फरार, भाई ने दर्ज कराया मुकदमा

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version