पैसा नहीं हुआ वापस
उसने सलाह दिया कि राउंड फिगर में 50 लाख रुपये भेज दें. तब उन्होंने उसे 50 लाख रुपये भेज दिया. रुपये देने के बाद जब कुछ समय बीता, तो उसने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में उक्त मामले में केस दर्ज है. वहां से क्लियर होन के बाद ऑर्डर जायेगा. इसके बाद आरबीआइ को और आपके खाते में पैसा लौटा दिया जायेगा. इस दौरान फिर उसने गुगल फोन के माध्यम से 99 हजार रुपये ले लिया. लेकिन, अबतक उनके 50 लाख 99 हजार रुपये वापस नहीं हुए.
दो फर्जी आइपीएस के विरुद्ध साइबर थाना में नामजद केस दर्ज
पीड़िता अशोक कुमार सिन्हा के बयान पर साइबर थानाध्यक्ष साक्षी राय ने आइटी एक्ट की धारा 66 सी, 66 डी व बीएनएस की धारा 316 (2), 318 (4) 319 (2) व 340 (2) के तहत मोबाइल फोन नंबर 8401023732 के धारक फर्जी आइपीएस सुनील कुमार गौतम व फर्जी आइपीएस प्रदीप सिंह न पर प्राथमिकी कांड संख्या 20/25 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही इस केस का इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर साइबर थाने के इंस्पेक्टर हरेश कुमार सिंह को बनाया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
शहर के चर्चित चिकित्सक से कर चुका है 4.40 करोड़ रुपये की ठगी
साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने इडी के नाम पर गया शहर के चर्चित चिकित्सक डॉ एएन रॉय से अगस्त 2024 में चार करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी कर चुका है. इस मामले में भी पीड़ित चिकित्सक के बयान पर साइबर थाने में केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. सूचना है कि इस मामले में साइबर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की तो करीब 66 लाख रुपये होल्ड कराया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 32 जिलों में इस दिन शुरू होने वाला है आंधी-पानी का दौर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट