Digital Arrest: गया में फर्जी IPS बन कर ठग लिया 50.99 लाख, डिजिटल अरेस्ट कर मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर बना रहे शिकार

Digital Arrest: डिजिटल अरेस्ट कर मनी लॉन्डिंग के नाम पर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने आइपीएस बन कर गया शहर के जयप्रकाश नगर मुहल्ले के रहनेवाले अशोक कुमार सिन्हा से 50 लाख 99 हजार रुपये की ठगी कर लिया. इस मामले को लेकर पीड़ित सिन्हा के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Paritosh Shahi | April 6, 2025 7:41 PM
an image

Digital Arrest, रोशन कुमार: गया शहर के जयप्रकाश नगर-रोड नंबर टू बी-गेवाल बिगहा के रहनेवाले अशोक कुमार सिन्हा ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर आइपीएस की वर्दी में एक व्यक्ति ने वीडियो कॉल किया और कहा कि उनके आधार कार्ड से दिल्ली स्थित आइसीआइसीआइ में एक खाता खुला है. उस खाते में 6.80 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है और इसके एवज में उन्हें 68 लाख रुपये मिला है. हालांकि, उसकी बातों को इग्नोर किया. लेकिन, उन्हें धमकाते हुए लगातार बातचीत करता रहा. इस दौरान उनके बैंक खाते में 50 लाख 93 हजार रुपये था. उसने धमकाते हुए कहा कि बैंक खाते में पड़ा रुपये आरबीआइ में जमा करना होगा और जांच-पड़ताल पूरी हो जाने पर पुन: आपके खाते में वापस भेज दिया जायेगा.

पैसा नहीं हुआ वापस

उसने सलाह दिया कि राउंड फिगर में 50 लाख रुपये भेज दें. तब उन्होंने उसे 50 लाख रुपये भेज दिया. रुपये देने के बाद जब कुछ समय बीता, तो उसने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में उक्त मामले में केस दर्ज है. वहां से क्लियर होन के बाद ऑर्डर जायेगा. इसके बाद आरबीआइ को और आपके खाते में पैसा लौटा दिया जायेगा. इस दौरान फिर उसने गुगल फोन के माध्यम से 99 हजार रुपये ले लिया. लेकिन, अबतक उनके 50 लाख 99 हजार रुपये वापस नहीं हुए.

दो फर्जी आइपीएस के विरुद्ध साइबर थाना में नामजद केस दर्ज

पीड़िता अशोक कुमार सिन्हा के बयान पर साइबर थानाध्यक्ष साक्षी राय ने आइटी एक्ट की धारा 66 सी, 66 डी व बीएनएस की धारा 316 (2), 318 (4) 319 (2) व 340 (2) के तहत मोबाइल फोन नंबर 8401023732 के धारक फर्जी आइपीएस सुनील कुमार गौतम व फर्जी आइपीएस प्रदीप सिंह न पर प्राथमिकी कांड संख्या 20/25 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही इस केस का इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर साइबर थाने के इंस्पेक्टर हरेश कुमार सिंह को बनाया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

शहर के चर्चित चिकित्सक से कर चुका है 4.40 करोड़ रुपये की ठगी

साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने इडी के नाम पर गया शहर के चर्चित चिकित्सक डॉ एएन रॉय से अगस्त 2024 में चार करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी कर चुका है. इस मामले में भी पीड़ित चिकित्सक के बयान पर साइबर थाने में केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. सूचना है कि इस मामले में साइबर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की तो करीब 66 लाख रुपये होल्ड कराया है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 32 जिलों में इस दिन शुरू होने वाला है आंधी-पानी का दौर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version