बिहार के गया में पांच लाख के नकली नोट बरामद, प्रिंट मशीन के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

बिहार : गया के सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चेरकी थाना क्षेत्र के कुरमामा गांव में नकली नोट छापने का काम किया जा रहा है. उक्त सूचना के आधार पर विशेष पुलिस टीम ने गांव में छापेमारी कर करीब पांच लाख रुपए का नकली नोट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

By Ashish Jha | February 23, 2024 3:24 PM
an image

गया. गया में नकली नोट छापने की मशीन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि छह माह से ये लोग नकली नोट छापने का काम कर रहे थे. रविवार को पुलिस ने चेरकी थाना क्षेत्र के कुरवामा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली नोट बरामद किया है. पुलिस ने कुरवांमा गांव से 4 लाख 73 हजार रुपया बरामद किया है. इसमें पांच सौ, दो सौ, एक सौ और पचास रुपया का नकली नोट शामिल हैं. पुलिस ने नकली नोट बनाने के उपकरण को भी जब्त किया है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में इन नकली नोटों को खपाने की तैयारी थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने इसका उद्भेदन कर लिया.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

मामले में चेरकी थाना प्रभारी एसके गुप्ता ने बताया कि कुरमावां गांव में नकली नोट छापे जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद बोधगया एसडीपीओ सौरभ जयसवाल के निर्देश पर एक टीम गठित कर चेरकी थाने की पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान नकली नोट छापने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान कुरमावां निवासी बिरेंद्र कुमार और टनकुप्पा थाना क्षेत्र के चामूखाप के रहने वाले अनुज कुमार के रूप में की गयी. मौके से पुलिस ने दो प्रिंटर,गांधी जी की तस्वीर वाली मोहर, स्क्रीन प्रिंटिंग फ्रेम, पेपर कटर, मास्टर पेपर के साथ कई मोहर भी बरामद किया है. अब इसके मुख्य सरगना की तलाश की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

घर में चल रहा था नकली नोट छापने का धंधा

बताया जाता है कि आरोपित चेरकी थाना क्षेत्र के कुरमामा गांव के एक घर में मशीन लगाकर नकली नोट छापने का काम कर रहा था. पुलिस का कहना है कि चेरकी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुरमामा गांव के एक घर में नकली नोट छापने का काम किया जा रहा है. सूचना के आधार पर चेरकी थाने की पुलिस ने कुरमामा गांव की घेराबंदी कर छापेमारी की. छापेमारी के बाद गया पुलिस अब पूरे नेटवर्क को पकड़ने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि नकली नोट छापने और इस धंधे से जुड़े उन सारे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि कई अन्य जानकारियां हैं जिन्हें हम अभी शेयर नहीं कर सकते. गया पुलिस का कहना है कि कई महत्वपूर्ण बातें हैं जिनको लेकर पुलिस जांच -पड़ताल कर रही है.

Also Read: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी अब RLJD से हुई RLM, लोकसभा चुनाव से पहले आयोग से मिला नया नाम

पुलिस को है नेटवर्क में शामिल लोगों की तलाश

गया के सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चेरकी थाना क्षेत्र के कुरमामा गांव में नकली नोट छापने का काम किया जा रहा है. उक्त सूचना के आधार पर विशेष पुलिस टीम ने गांव में छापेमारी कर करीब पांच लाख रुपए का नकली नोट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से नोट छापने वाला मशीन, कटर, प्रिंटर, मोहर बरामद किया गया है. उक्त उपकरणों से नकली नोट छापने में इस्तेमाल किया जा रहा था. साथ ही पुलिस इस नेटवर्क में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version