गुरुआ. वट सावित्री पूजा को लेकर शुक्रवार को गुरुआ बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. खासकर पंखा और फल की दुकानों पर सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतारें देखी गयीं. पूजा के लिए जरूरी सामग्री खरीदने के लिए स्थानीय और आसपास के गांवों से महिलाएं बड़ी संख्या में बाजार पहुंचीं. इससे बाजार की रौनक देखते ही बन रही थी. पूजा में उपयोग होनेवाले हाथ के पंखे, आम, केला, नारियल, अंगूर, सेब, लीची के साथ-साथ पकवान और पूजन सामग्री की मांग अचानक बढ़ गयी. इससे दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आये. वहीं, कुछ दुकानदारों ने बताया कि इस बार पहले की तुलना में बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, इस भीड़-भाड़ का सबसे ज्यादा असर यातायात व्यवस्था पर पड़ा. गुरुआ बाजार में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. सड़कों पर दोनों ओर वाहन फंसे रहे, जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गयी थी. लोगों ने प्रशासन से मांग की कि त्योहारों के दौरान बाजारों में ट्रैफिक कंट्रोल की बेहतर व्यवस्था की जाये.
संबंधित खबर
और खबरें