भूरहा नदी पार करते समय पानी की तेज धार में पैर फिसलने से बहे
प्रतिनिधि, गुरुआ.
गुरुआ थाना क्षेत्र के दुब्बा गांव निवासी 75 वर्षीय इंद्रदेव पासवान की मौत भूरहा नदी में डूबने से हो गयी. वे खेत से काम कर अपने घर दुब्बा लौट रहे थे. मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. दुब्बा गांव में मातम पसरा है. इस संबंध में मृतक के भाई श्यामसुंदर पासवान ने बताया कि इंद्रदेव पासवान के दो बेटे हैं, जो प्रदेश में रहकर जीविकोपार्जन करते हैं. इंद्रदेव अपने घर पर पोते के साथ रह कर खेती-बाड़ी के साथ घरेलू काम-काज संभालते थे. गुरुवार की सुबह वे खेत में काम करने के लिए मिश्रीचक गये थे और दोपहर में खाना खाने के लिए घर लौट रहे थे. इसी दौरान दुब्बा और मिश्रीचक के बीच स्थित भूरहा नदी पार करते समय तेज बहाव में पैर फिसलने से बह गये. इसकी सूचना उनके पोते ने ग्रामीणों को दी, तो ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर दी. हालांकि, उनकी मौत हो चुकी थी. इधर, ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना गुरुआ थाने को दी. सूचना पाकर गुरुआ के थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम, मुखिया पति सत्येंद्र यादव आदि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बरामद किया गया. गुरुआ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया.इधर, मुखिया पति सत्येंद्र यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की है. बता दें कि दो दिनों में तालाब व नदी में डूबकर मरने की यह दूसरी घटना है. इस प्रकार की घटना से लोग चिंतित हैं. बाजार में इन दोनों घटनाओं की चर्चा हो रही है. बुधवार की सुबह बैजूबिगहा में भी रामप्रवेश यादव नामक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गयी थी. वह भी अपने घर से खेत की ओर गया था और पता चला कि तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है