गया जी. जिले में किसानों को कृषि से संबंधित योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फार्मर रजिस्ट्री कार्य को तेज कर दिया गया है. इस कार्य की नियमित निगरानी के लिए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने जिले व अनुमंडल स्तर पर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये हैं. डीएम ने जिलास्तर पर अपर समाहर्ता (राजस्व) पारितोष कुमार और अनुमंडल स्तर पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं जिला कृषि पदाधिकारी को फार्मर रजिस्ट्री कार्य की सतत समीक्षा करने का निर्देश दिया है. साथ ही, कार्य की निगरानी के लिए एक नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) भी स्थापित किया गया है. डीएम ने बताया कि भारत सरकार की एग्रीस्टेक परियोजना के अंतर्गत जिले के सभी राजस्व ग्रामों में किसानों का फार्मर आइडी बनाया जा रहा है. इसके लिए प्रत्येक ग्राम में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जहां प्रखंड कृषि पदाधिकारी, संबंधित पंचायत के कृषि समन्वयक और राजस्व कर्मचारी मौजूद रहकर कार्य संपन्न करा रहे हैं. फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को कृषि व अन्य सरकारी सेवाओं का सीधा लाभ मिलेगा, जिससे वे बिना किसी अतिरिक्त आवेदन प्रक्रिया के अपनी भूमि और फसलों के लिए सरकारी योजनाओं का दावा कर सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें