Gaya News : जिले में फार्मर रजिस्ट्री अभियान तेज, सभी गांवों में कैंप

Gaya News : जिले में किसानों को कृषि से संबंधित योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फार्मर रजिस्ट्री कार्य को तेज कर दिया गया है.

By PRANJAL PANDEY | May 30, 2025 9:38 PM
feature

गया जी. जिले में किसानों को कृषि से संबंधित योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फार्मर रजिस्ट्री कार्य को तेज कर दिया गया है. इस कार्य की नियमित निगरानी के लिए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने जिले व अनुमंडल स्तर पर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये हैं. डीएम ने जिलास्तर पर अपर समाहर्ता (राजस्व) पारितोष कुमार और अनुमंडल स्तर पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं जिला कृषि पदाधिकारी को फार्मर रजिस्ट्री कार्य की सतत समीक्षा करने का निर्देश दिया है. साथ ही, कार्य की निगरानी के लिए एक नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) भी स्थापित किया गया है. डीएम ने बताया कि भारत सरकार की एग्रीस्टेक परियोजना के अंतर्गत जिले के सभी राजस्व ग्रामों में किसानों का फार्मर आइडी बनाया जा रहा है. इसके लिए प्रत्येक ग्राम में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जहां प्रखंड कृषि पदाधिकारी, संबंधित पंचायत के कृषि समन्वयक और राजस्व कर्मचारी मौजूद रहकर कार्य संपन्न करा रहे हैं. फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को कृषि व अन्य सरकारी सेवाओं का सीधा लाभ मिलेगा, जिससे वे बिना किसी अतिरिक्त आवेदन प्रक्रिया के अपनी भूमि और फसलों के लिए सरकारी योजनाओं का दावा कर सकेंगे.

आवश्यक दस्तावेज़

सहायता के लिए बनाये गये संपर्क नंबर

फार्मर आइडी रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर किसान अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए सिम्पी कुमारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, टिकारी 9031644307, मनीष कुमार टुडू, सहायक निदेशक, मगध प्रमंडल कार्यालय 8294946392 व विनीता सिन्हा डाटा एंट्री ऑपरेटर, जिला कृषि कार्यालय 7765810340 को नामित किया गया है.

व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version