किसानों ने की आहर निर्माण को रोकने की मांग

करमा लोचक गांव के उमेदचक टोला के लगभग 50 किसानों ने लघु सिंचाई विभाग द्वारा करमा गांव में हो रहे आहर निर्माण को रोकने की मांग की है.

By MANOJ MISHRA | May 27, 2025 5:34 PM
an image

डुमरिया. करमा लोचक गांव के उमेदचक टोला के लगभग 50 किसानों ने लघु सिंचाई विभाग द्वारा करमा गांव में हो रहे आहर निर्माण को रोकने की मांग की है. किसानों का कहना है कि आहर का निर्माण जिस भूमि पर हो रहा है, वह उपजाऊ धनहर (धान की खेती योग्य) जमीन है. आहर बनने से उनकी खेती की जमीन डूब जायेगी और उनकी आजीविका पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. किसानों ने मुख्य अभियंता, सिंचाई मंत्री, डीएम, एसएसपी, एसडीओ शेरघाटी और सीओ डुमरिया को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. किसानों के अनुसार, जिस स्थान पर आहर बनाया जा रहा है, वह पिंड (उंची जमीन) है और ऐतिहासिक रूप से वहां कभी आहर नहीं रहा. इसके अलावा, पहले से ही गांव में दो आहर मौजूद हैं, जिनसे सिंचाई होती है. इस संदर्भ में डुमरिया अंचल अधिकारी से बात करना चाहा गया, पर उनका मोबाइल बंद मिला. अंचल कार्यालय से मिली जानकारी में कहा गया कि किसानों द्वारा दिया गया आवेदन प्राप्त हुआ है. इसकी जानकारी अंचल अधिकारी को अवगत करा दी गयी है. साथ ही मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version