Gaya News : सहकारिता और कृषि के तालमेल से बढ़ेगी किसानों की आमदनी : डॉ प्रेम कुमार

किसान कल्याण संवाद सह युवा किसान सम्मान समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने हिस्सा लिया

By PANCHDEV KUMAR | July 31, 2025 10:15 PM
an image

गया जी. गया में कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान कल्याण संवाद सह युवा किसान सम्मान समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री ने किया, जबकि डॉ प्रेम कुमार ने मगधवासियों और किसानों की ओर से उनका स्वागत और अभिनंदन किया. डॉ प्रेम कुमार ने अपने पूर्व कृषि मंत्री कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि मानपुर में 20 करोड़ की लागत से कृषि विज्ञान केंद्र को अपग्रेड किया गया, जबकि आमस में एक नया केंद्र स्थापित किया गया. इससे गया जिले के दक्षिणी हिस्से के किसानों को बड़ा लाभ मिल रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार के तीसरे कृषि रोडमैप की शुरुआत भी उनके कार्यकाल में हुई थी. डॉकुमार ने आगामी 11 अगस्त से शुरू हो रहे किसान चौपाल में किसानों से सक्रिय भागीदारी की अपील की. यह कार्यक्रम राज्य की सभी 8463 पंचायतों और गया जिले की 332 पंचायतों में सहकारिता विभाग द्वारा संचालित किया जायेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया कि आजादी के बाद पहली बार किसानों के लिए तीन गुना बजट बढ़ाया गया. उन्होंने युवाओं से कृषि क्षेत्र में जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि सहकारिता और कृषि के तालमेल से किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सकती है, और उन्हें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनाया जा सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version