Gaya News : बालू खनन से बने गड्ढे में डूब कर फतेहपुर के मजदूर की मौत

Gaya News : डोभी प्रखंड में अवैध रूप से किये जा रहे गहरे बालू खनन ने मंगलवार शाम एक मजदूर की जान ले ली.

By PRANJAL PANDEY | June 3, 2025 10:57 PM
feature

डोभी. डोभी प्रखंड में अवैध रूप से किये जा रहे गहरे बालू खनन ने मंगलवार शाम एक मजदूर की जान ले ली. यह हादसा निगरी गांव के पास बीके इंटरप्राइजेज बालू घाट पर हुआ, जहां 23 वर्षीय बाबूलाल मांझी बालू खनन से बने विशाल गड्ढे में डूबकर मौत का शिकार हो गया. बाबूलाल मांझी, फतेहपुर थाना क्षेत्र का निवासी था और निगरी के पास जगन यादव के ईंटा भट्ठा में मजदूरी करता था. मंगलवार की शाम के समय शौच के लिए निकला था, तभी बालू खनन से बने विशाल गड्ढे में उतरने के दौरान दलदल में फंस गया और डूब गया. हालांकि, मौके पर मौजूद ट्रक ड्राइवर और जेसीबी ऑपरेटर ने उसे डूबते देखा और बचाने की कोशिश की, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण जान नहीं बचाई जा सकी.

स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा, बालू घाट पर तोड़फोड़

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. भीड़ ने मौके पर मौजूद लगभग 10 ट्रकों के शीशे तोड़ डाले और बालू घाट के ऑफिस पर हमला कर लैपटॉप, डेस्कटॉप सहित कई सामग्री लूट ली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

खनन नियमों की अनदेखी बनी हादसों की वजह

प्रभात खबर ने चेताया था

इस घटना से दो दिन पहले ही दो जून को ””प्रभात खबर”” ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें निगरी, बजौरा, मुंशीचक और मखरौर घाट पर बालू संवेदकों द्वारा किए जा रहे अनियंत्रित खनन को उजागर किया गया था. रिपोर्ट में घटनाओं की आशंका पहले ही जताई गयी थी, लेकिन प्रशासन और खनन विभाग की लापरवाही के कारण एक और जान चली गयी.

संवेदकों पर कार्रवाई और घाटों की निगरानी की मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version