Gaya News : चाकंद के पास सड़क हादसे में फतेहपुर के युवक की मौत

Gaya News : पटना-सड़क मार्ग के चाकंद के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, दूसरा घायल हो गया. युवक फतेहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी दीपक कुमार रहनेवाला था.

By PRANJAL PANDEY | May 6, 2025 9:56 PM
feature

बेलागंज/फतेहपुर. पटना-सड़क मार्ग के चाकंद के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, दूसरा घायल हो गया. युवक फतेहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी दीपक कुमार रहनेवाला था. घायल गुलशन मांझी का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया. जानकारी के अनुसार दीपक, गुलशन व दो अन्य एक ही बाइक से अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. सोमवार की देर रात चाकंद के पास चारपहिया वाहन ने चकमा दे दिया. इसके कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी. घायल युवक को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां दीपक की मौत हो गयी. वहीं, परिजनों के द्वारा घटना को लेकर फतेहपुर थाना की पुलिस को दिया. सूचना पर एएसआइ सतिन कुमार दल बल के साथ नारायणपुर पहुंचे. वहीं, मामला चाकंद थाना क्षेत्र का रहने के कारण मामले की सूचना चाकंद थाने को दी गयी. मंगलवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version