महिला आयोग की टीम ने सेंट्रल जेल एवं सखी वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण
By NIRAJ KUMAR | June 23, 2025 9:09 PM
महिला आयोग की टीम ने सेंट्रल जेल एवं सखी वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण
संवाददाता, गया जी.
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रो अप्सरा मिश्रा, सदस्य पिंकी कुमारी व श्यामा सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को गया पहुंचीं. विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद आयोग की अध्यक्ष व सदस्यों ने वन स्टॉप सेंटर व केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया. इस दौरान जेल में वे महिला कैदियों की स्थिति और वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही जेल में महिला आयोग की टीम ने महिला कैदियों की समस्याओं को सुना व महिला कैदियों से वहां की व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया. जेल सुपरिटेंडेंट के साथ बैठक कर समीक्षा की. उन्होंने जेल की व्यवस्था को संतोष जनक बताते हुए जेल अधीक्षक को महिला कैदियों की सुविधाओं को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने जेल परिसर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण भी किया. सदस्यों को जेल प्रशासन द्वारा प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. इसके बाद आयोग की टीम कलेक्ट्रेट स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान सदस्यों ने केस रजिस्टर्ड, मामलों का निबटारा की जानकारी ली. सदस्यों ने वन स्टॉप सेंटर द्वारा पीड़ित महिलाओं को सहायता पहुंचाने जाने पर प्रशंसा की और कार्य से संतुष्ट दिखे. उन्होंने सेंटर की प्रशासिका आरती कुमारी को निर्देशित किया कि वन स्टॉप केंद्र में कोई भी केस रजिस्टर होने के बाद उसका समाधान किया जाये, ताकि मामला कोर्ट तक न पहुंचे और समस्या का समाधान वन स्टॉप सेंटर में ही हो जाये. स्थानीय परिसदन में महिला आयोग की टीम का स्वागत डीपीओ डॉ रश्मि वर्मा व वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक आरती कुमारी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .