कोंच. स्वामी शैलेंद्रानंद सरस्वती की पांचवीं पुण्यतिथि उनके समाधि सह प्रेरणा स्थल कोंच में में मनायी गयी. कार्यक्रम के दौरान आचार्य मिश्र ने कहा कि उनके निजी जीवन अत्यंत कठिनाइयों एवं संघर्षों में ही बीता. उनके उत्तराधिकारी सह आयोजक आशुतोष कुमार पाठक ने बताया कि देश-विदेश से स्वामी जी के सैकड़ों शिष्य व आत्मीयजन पधारे हुए हैं. स्वामी जी के समाधि स्थल पर 24 घंटे का अखंड पाठ सात ब्राह्मणों के द्वारा किया गया. आयोजन की समाप्ति महाभंडारे का प्रसाद वितरण के साथ संपन्न की गयी. आचार्य रवींद्र मिश्रा, बासुकी नाथ पाठक, सूरज पाठक, अरुण पाठक, छंदाकांत मिश्र, वरुण पाठक, बड़े सिंह, उदय नारायण शुक्ला, स्वामी सत्यानंद, संजय शर्मा, रघुवीर, रजनीश, कृष्ण पाठक, दिनेश, मनीष सिंह, प्रेमा देवी, मोनी मिश्रा, प्रीति मिश्रा, संगीता देवी, रमा भारती सहित कई अन्य महिलाएं व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें