फतेहपुर. थाना क्षेत्र के लोधवे गांव में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो लोग घायल हो गये. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सरकारी शिक्षक को कुल्हाड़ी से हमला करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. घटना में घायल प्रमोद यादव ने बताया कि 16 जून को दोपहर करीब तीन बजे जब वह काम से लौट रहे थे, उसी दौरान गांव के देवी स्थान के पास पहले से घात लगाये करीब एक दर्जन लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में प्रमोद यादव और उनके चाचा घायल हो गये. प्रमोद यादव ने जिन लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है, उनमें सत्येंद्र प्रसाद, कुंदन कुमार, सौरभ कुमार, अमित शेखर उर्फ छोटू, नरेश प्रसाद, उषा देवी, प्रमिला देवी और फुरानी देवी सहित अन्य शामिल हैं. पीड़ित का कहना है कि हमलावरों ने जाते-जाते अगली बार जान से मारने की धमकी भी दी. प्रमोद यादव ने सभी आरोपितों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है.थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें