बेलागंज. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के जनसुराज प्रत्याशी मो अमजद के खिलाफ चाकंद थाने में रंगदारी मांगने और हमले के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है. दिनेश यादव ने आरोप लगाया है कि 15 मई को अमजद सहित 20-25 हथियारबंद लोग उनके चिमनी भट्ठे पर आये और पांच लाख रुपये रंगदारी के रूप में मांगने लगे, जिससे विरोध पर हिंसा हुई और दिनेश जख्मी हो गये, साथ ही उसकी सोने की चेन भी छीन ली गयी. इसके जवाब में मो अमजद ने भी दिनेश और उनके परिवार पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है. थाने ने भूमि विवाद को मामला बताते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. चाकंद थानाध्यक्ष अवध किशोर ने बताया कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा है. दोनों पक्षों के आवेदन के आलोक में विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें