एरुर गांव में आगलगी, लाखों की संपत्ति जलकर राख

गुरुआ थाना क्षेत्र के एरुर गांव में शनिवार देर रात अचानक आग लगने की घटना में एक परिवार की पूरी संपत्ति जलकर राख हो गयी.

By PRANJAL PANDEY | June 22, 2025 6:41 PM
an image

गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के एरुर गांव में शनिवार देर रात अचानक आग लगने की घटना में एक परिवार की पूरी संपत्ति जलकर राख हो गयी. यह घटना रंजीत चौधरी के घर में घटी, जिसमें लाखों रुपये मूल्य के कपड़े, चावल, बर्तन और आवश्यक कागजात पूरी तरह से नष्ट हो गये. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन घटना के समय घर के लोग सोए हुए थे. अचानक धुआं और लपटें उठती देख ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए स्वंयसहायता से आग पर काबू पाया. यदि ग्रामीण समय पर सक्रिय नहीं होते, तो नुकसान और भी अधिक हो सकता था. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के सरपंच अनुज कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और प्रशासन को तुरंत पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए. सरपंच ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग भी की है. फिलहाल, रंजीत चौधरी का परिवार गहरे सदमे में है और उन्हें सरकार से तत्काल राहत की आवश्यकता है. आगलगी से बेघर हुए परिवार के सामने अब आजीविका और पुनर्वास की चुनौती खड़ी हो गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version