मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गेरे पंचायत के बारा गांव में बुधवार की दोपहर विद्युत शाॅर्ट सर्किट से खलिहान में आग लग गयी. इसमें कई नेवारी के पुंज समेत गेहूं के सैंकड़ों बोझे जलकर राख हो गये. जानकारी के अनुसार, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इधर अग्निशमन विभाग की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी थी. इस आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ. इसकी लिखित तहरीर अनुमंडल पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को दी है और उचित मुआवजे की मांग रखी है.
संबंधित खबर
और खबरें