गुरुआ. गुरुआ बस स्टैंड के निकट सोमवार की रात शॉर्ट सर्किट से श्रवण कुमार साहू की फास्ट फूड की दुकान में अचानक आग लग गयी. इससे लाखों रुपये की सामग्री जल गयी. आग लगने की सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे और थाने को सूचित कर अग्निशमन वाहन मंगवाया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद दुकान में रखे फ्रिज, बैटरी, इन्वर्टर से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. कई दिनों के लिए दुकान भी बाधित हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना से आसपास के दुकानदार भी भयभीत हो गये थे. लेकिन, समय से पहले आज पर काबू पाया गया. इसलिए घटना टल गयी.
संबंधित खबर
और खबरें