रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक, दर्जनों सुधार प्रस्ताव पारित

प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में नव मनोनीत रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक आयोजित की गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 5, 2025 6:10 PM
an image

बांकेबाजार. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में नव मनोनीत रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ डॉ उदय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अवधेश कुमार सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे. बीडीओ ने बताया कि समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह पर आयोजित की जायेगी और सभी सदस्यों की भागीदारी अनिवार्य होगी. बैठक में ऑक्सीजन व एक्स-रे फिल्म की खरीदारी, शौचालय व ऊपरी तल्ला की मरम्मती, टूटे शीशे की मरम्मत, अस्पताल परिसर में बिजली और पेयजल की व्यवस्था, बरसात में डायरिया की रोकथाम सहित दर्जनों प्रस्ताव पारित किये गये. सभी कार्यों की निगरानी के लिए रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया, जिसमें मनसा देवी, माधुरी देवी द्वारा रविशंकर रजक को मनोनीत किया गया. मौके पर प्रबंधक शुभम कुमार, डाटा सहायक जयप्रकाश, लेखा प्रबंधक विनीता कुमारी, समिति सदस्य राजा रोशन, मिथिलेश प्रसाद सिंह, पवन कुमार, मुर्तजा आलम, नवी हसन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version