Gaya News : जिले में अगले सात दिनों में वाटर सप्लाइ की व्यवस्था दुरुस्त करें

Gaya News : गया समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक का आयोजन किया गया.

By PRANJAL PANDEY | June 12, 2025 10:58 PM
an image

गया जी. गया समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला के प्रभारी मंत्री सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ सुनील कुमार ने की. इस बैठक में बोधगया, टिकारी, वजीरगंज और गुरुआ के विधायक, एमएलसी कुमुद वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्य और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में न्याय के साथ विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने गया जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन की सराहना करते हुए कहा कि जहां कहीं भी कमियां पायी जाती हैं, उन्हें संज्ञान में आते ही तुरंत दूर किया जा रहा है. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दें और जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएं. मंत्री ने कहा कि गया जिला आने वाले वर्षों में वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान बनायेगा. अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर जैसे बड़े प्रोजेक्ट के माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा और जिले का समग्र विकास सुनिश्चित होगा. भीषण गर्मी को देखते हुए मंत्री ने पेयजल संकट की स्थिति पर गहरी चिंता जतायी. उन्होंने स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले सात दिनों में युद्धस्तर पर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त की जाये, ताकि अधिक से अधिक लोगों को राहत मिल सके.

सरकारी अस्पतालों में बिचौलियों पर सख्ती करें

विधायकों व सदस्यों ने उठाये क्षेत्रीय मुद्दे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version