Home बिहार गया Gaya News : 27 जनवरी तक गया जंक्शन पर चलेगा फ्लैग मार्च

Gaya News : 27 जनवरी तक गया जंक्शन पर चलेगा फ्लैग मार्च

0
Gaya News : 27 जनवरी तक गया जंक्शन पर चलेगा फ्लैग मार्च

गया. गणतंत्र दिवस को देखते हुए आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने शनिवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च किया. यह मार्च 27 जनवरी तक लगातार चलेगा. इस संबंध में डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने जांच अभियान चलाया. जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ा दी है. रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफाॅर्म, वेटिंग रूम, टू व्हीलर व फोर व्हीलर पार्किंग स्टैंड, पीआरएस, पार्सल बुकिंग आफिस व यात्री ट्रेनों में स्वान दस्ते ने जांच की. सीनियर कमांडेंट ने सभी रेलखंडों पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. इधर, आरपीएफ की टीम ने बताया कि गया जंक्शन पर सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. इधर, रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे के लिए सक्रिय कर दिया गया है. 27 जनवरी तक सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहेंगे.

पार्सल ऑफिस से दिल्ली के लिए बुकिंग बंद

नयी दिल्ली जाने वाली किसी भी ट्रेन में पार्सल की बुकिंग पर रोक लगा दी गयी है. इस फैसले के बाद से गणतंत्र दिवस तक दिल्ली जाने वाली किसी भी ट्रेन में पार्सल की बुकिंग नहीं हो रही है. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने यह फैसला किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version