Home झारखण्ड पलामू पांकी विधायक ने आठ करोड़ की योजना का किया ऑनलाइन शिलान्यास

पांकी विधायक ने आठ करोड़ की योजना का किया ऑनलाइन शिलान्यास

0
पांकी विधायक ने आठ करोड़ की योजना का किया ऑनलाइन शिलान्यास

मेदिनीनगर.पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर स्थित मौर्या फार्म हाउस में शनिवार को पांकी विधायक डा शशिभूषण मेहता ने ऑनलाइन आठ करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं की आधारशिला रखी. विधायक ने कहा कि 22 सरना स्थल का चहारदीवारी व 13 धूमकुड़िया भवन निर्माण कार्य को लेकर ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. सरना स्थल घेराबंदी व धूमकुड़िया भवन निर्माण कार्य आदिवासी संस्कृति बचाने के लिए किया जा रहा है. इसका निर्माण हो जाने से आदिवासी समाज को लाभ मिलेगा. विधायक डा मेहता ने कहा कि पांकी विस क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. मौके पर प्रोफेसर राजकमल वर्मा, जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, बचन ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि वशिष्ठ सिंह मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह, चंदन मौर्या, ललित मेहता, संतोष वर्मा, गोपाल यादव, पिंटू गुप्ता, रामचरित्र सिंह, प्रमोद सिंह, यशवंत मेहता सहित काई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version