
खिजरसराय. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया.इसमें बथानी अनुमंडल के थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे. बैठक के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सभी थाना क्षेत्रों में पिछले एक महीने के दौरान की गयी गिरफ्तारी, लंबित कांडों की स्थिति, कुर्की, वारंट और इश्तेहार के निष्पादन सहित अन्य सभी कार्यों की समीक्षा की और इस क्रम में उन्होंने अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाना, पुलिस प्रशासन की कार्यशैली में सुधार लाना व आम जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान करना था. अनुमंडल के अधिकतर स्थानों में नये थानाध्यक्ष के आने के बाद पुलिसिंग को लेकर डीएसपी प्रकाश कुमार ने टिप्स दिये. इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर खिजरसराय अशोक कुमार सिंह, महकार थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, सरबहदा थानाध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता, खिजरसराय थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है